Life is an ECHO
एक छोटा सा बच्चा अपने माँ से नराज होकर चिल्लाने लगा ," मै तुमसे नफरत करता हूँ "उसके बाद माँ से फतकारे जाने के दर से वह घर से पहाडीयो के पास जाके जोर-जोर से चिखने लगा की " मै तुमसे नफरत करता हूँ, मै तुमसे नफरत करता हूँ " और वह आवाज जुंजी " मै तुमसे नफरत करता हूँ, मै तुमसे नफरत करता हूँ "वह अपने ज़िंदगी मे पहली बार कोइ गुंज सुनी थी! वह बच्चा दर गया और बहुत तेज अपनी माँ के पास भागा ! और अपनी माँ से बोला माँ पहाडी के पास बहुत बुरा बच्चा हैं जो चिल्लाता है !." मै तुमसे नफरत करता हूँ, मै तुमसे नफरत करता हूँ " बच्चे की माँ पुरी बात समझ गई और उसने अपने बेटे से कहा की वह फिर से वहाँ जाके चिल्ला के कहे " मै तुमसे प्यार करता हूँ " छोटा बच्चा वहा गया और चिल्लाया "मै तुमसे प्यार करता हूँ ,"मै तुमसे प्यार करता हूँ "और वह आवाज जुंजी "मै तुमसे प्यार करता हूँ ,मै तुमसे प्यार करता हूँ " !
इस घट्ना से बच्चे को एक सीख मिली ---- की हमारा जिवन एक जुंग की तरह है ! हमे वही मिलता है जो हम देते है !
दोस्तो
Good
ReplyDelete